Sunday, December 23, 2012

Why my brothers, sisters and daughters are standing now to India gate?



 

Why my brothers, sisters and daughters are standing now to India gate ? are we stupid ?

If the solution of any problem is present in my pocket in the way of innovation ! 23/12/12

एक बात तो पक्की है दोस्तों , की इस देश मैं आंदोलन चलाने के लिए अब किसी अन्ना हजारे ,केजरीवाल या किसी अन्य अनाप  शनाप  व्यक्ति की जरूरत नहीं है| अब जब भी समस्या खड़ी होती है या होगी युवा स्वयं ही एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने में सक्षम हैं ,फिर चाहे उसका माध्यम फेसबुक , ट्विट्टर या इंडिया गेट ही क्यूँ न हो|

लेकिन वास्तव में होता क्या है , मीडिया मज़ा लेती है , नोट छापती है और युवा वहाँ लाठी और आंसू गैस के गोले खाती है | फिर चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या डिजिटल मिडिया | कुछ सत्ताधारी नेता मनाने ,समझाने में लग जातें हैं, कुछ NGO’s इसी बहाने फंड इक्कठा करने को सोचने लगती है, जेसे की कुछ जेबकतरे इसी भीड़ में लग जाते हैं अपने काम में |
 
 

रेप तो बहुत छोटी चीज़ है दोस्तों माफ़ी चाहता हूँ , मेरे पास आतंकवाद से लेकर माओवाद तक रेप से लेकर छेड़छाड़ तक आविष्कार मौजूद है | और क्यूँ में पिछले 2 - 3 साल से राहुल गाँधी जी से समय मांग रहा हूँ .जो की वह दे नहीं रहे | यहाँ तक की में अमेठी,रायबरेली,लखनऊ,इलाहाबाद जाकर उनके खिलाफ पोस्टर छाप आया,पर शायद उनके युवा मोर्चा ने सुबह होने से पहले ही उखाड फेके, जेसे की आज इण्डिया गेट पर पानी की बौछारों से,आंसू गैस के गोलों से, लाठियों से इस आंदोलन को उखाड़ने की कोशिश की जा रही है| पर मैं आप सब को याद और यकीन दिलाना चाहूँगा की {" The Problems That Exist in The World Today Can Not Be Solved By The Level of Thinking That Created Them "
"ALBERT EINSTEIN }, तो में एक आविष्कारक हूँ ,घास-फूस के लेवल का ही सही ,मेरे १५-१६ आविष्कार डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी ने स्वीकृत {accepted} किये हुएं हैं ,और भारत सरकार की तरफ से मुझे 4 पेटंट भी ग्रांटेड हैं,यह सिर्फ इतना बताने के लिए की मेरे पास अन्य और भी समस्याओं के समाधान भी मौजूद है| करप्शन हटाने से लेकर रोड या रेलवे दुर्घटनाओं को रोकने तक, रेप या छेड़छाड़ से लेकर आतंकवाद और माओवाद से निपटने के लिए मेरे पास समाधान है|

आखिर हमारे पास कितनी सारी समस्याए है ............ ? और आखिर हम कितनी बार इण्डिया गेट पर जा कर लाठी और आंसूं गैस के गोले खाएँगे,और कितने अन्नाह्जारे और केजरीवाल आएँगे और आम आदमी की पार्टी {AAP} बनाएँगे| पर क्या वह सब इन समस्याओं को सुलझा पाएँगे इन दुर्घटनाओं को रोक पाएँगे, मैं दावे से कहता हूँ की मेरे पास इन सभी समस्याओं के समाधान मौजूद है और कई सालों से मौजूद है, और ‘दावे’ को पेटेंट एक्ट में ‘क्लैम’ कहतें है| और इन अविष्कारों को सिर्फ भारत ही क्या बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर लागू  किया जा सकता है और किया जाना चाहिए,क्योंकि { " The Problems That Exist in The World Today Can Not Be Solved By The Level of Thinking That Created Them "
"ALBERT EINSTEIN" }| क्या आमिर खान साहेब के शो सत्यमेव जयते ने हमारी समस्याओं को हल किया ? क्या फिल्म  3 इद्दीय्ट्स ने हमारे सोचने का तरिका बदला ? अरे मेरे मित्रों – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस साहेब तो कहते थे की तुम मुझे खून दो – मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा , पर मैं तो सिर्फ इतना कह रहा हूँ की तुम मुझे सपोर्ट करो – मेरा साथ दो – मैं बिना कोई पार्टी बनाए इस देश को इक नई दिशा दूंगा !

 

धन्यवाद सहित,

आपका घास-फूस के लेवल वाला आविष्कारक,

अगस्त्य नारायण शुक्ल

नई दिल्ली

23/12/2012