Thursday, April 26, 2012

Sachin Tendulkar Vs UPA India


सूना है की सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में बातोर सांसद इक सीट दी जा रही है ?
पहली बात तो ये की सचिन साहब कम से कम इतने तो समझदार होंगे ही जितना की इक आम ओसत आदमी समझदार होता है , तो वो इस पद को स्वीकार ही नहीं करेंगे , क्योंकि वो जानते हैं की वो संसद को वो वक़्त नहीं दे पायेंगे जो की दिया जाना चाहिए ! फिर भी अगर वो इसे स्वीकार करते हैं तो ---- तो ---- तो --- यू पि ऐ सरकार तो तीर चला ही रही है , देखते हैं की वो कितने चोके और छक्के मार लेंगे संसद में जाकर !
भगवान ही भली राखे इस देश की तो !

Friday, April 13, 2012

how can we help poorer peoples ?


बहुत पहले न जाने कंहा पर पढ़ा था ?
वो सड़क पर पड़ा था वो भूख से मरा था ,
कपड़ा हटा के देखा तो खून से लिखा था ,
सारे जंहा से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा ,
हम बुलबुले हैं इसके ये गुलसितां हमारा ,



इस बात को कई बार कह कह कर मैं थक चुका हूँ , पर लगता है की रोज़ कहने की ज़रूरत है !

 

 

" The Problems That Exist in The World Today Can Not Be Solved By The
   Level of Thinking That Created Them "

"ALBERT EINSTEIN"