Thursday, April 26, 2012

Sachin Tendulkar Vs UPA India


सूना है की सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में बातोर सांसद इक सीट दी जा रही है ?
पहली बात तो ये की सचिन साहब कम से कम इतने तो समझदार होंगे ही जितना की इक आम ओसत आदमी समझदार होता है , तो वो इस पद को स्वीकार ही नहीं करेंगे , क्योंकि वो जानते हैं की वो संसद को वो वक़्त नहीं दे पायेंगे जो की दिया जाना चाहिए ! फिर भी अगर वो इसे स्वीकार करते हैं तो ---- तो ---- तो --- यू पि ऐ सरकार तो तीर चला ही रही है , देखते हैं की वो कितने चोके और छक्के मार लेंगे संसद में जाकर !
भगवान ही भली राखे इस देश की तो !

No comments:

Post a Comment